logo

गढ़चिरौली में 12 नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, डिप्टी CM फड़णवीस ने की घोषणा

naxli1.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

महाराष्ट्र के गढचिरौली में कल 12 नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मयों को इनाम देने की घोषणा डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने की है। बता दें कि ये मुठभेड़ गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई है। इस बाबत गढ़चिरौली SP नीलोत्पल ने बताया, "कल गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जो मुठभेड़ हुई, उसमें हमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। हमने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। हमारे एक अधिकारी और 2 जवान गोली लगने से घायल हुए थे, उनका इलाज किया जा रहा है। वो अभी खतरे से बाहर हैं।"

इधर, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बॉर्डर गढ़चिरौली में 12 नक्सली मारे गए हैं, किसी भी जवान को कोई क्षति नहीं पहुंची है। बीजापुर में एक अन्य घटना हुई है जहां STF के दो जवान IED के ब्लास्ट से शहीद हो गए हैं। 4 जवान घायल हुए हैं, वे सभी खतरे से बाहर हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सारी घटनाएं जल्द बंद होंगी और पूरे बस्तर में शांति की स्थापना होगी।"


बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के वांडोली गांव में सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच हुई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सी60 कमांडो टीमों और गढ़चिरौली पुलिस के लिए 51 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। मुठभेड़ 6 घंटे से अधिक तक चली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस भयंकर मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। 


 

Tags - RewardPoliceDevendra FadnavisNaxalites